जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लगातार आश्वासन के बाद भी जनता की अनदेखी पर उत्तराखंड विकास समित ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि जनता लगातार विकास की राह ताक रही है। लेकिन, हर बार उन्हें केवल झूठा आश्वासन ही दिया जाता है।
समिति के अध्यक्ष जानकी बल्लभ मैंदोला ने कहा कि कोटद्वार में बहुप्रतीक्षित मेडिकल कालेज पिछले कई सालों से अधर में लटका हुआ है। मेडिकल कालेज के लिए हल्दूखाता के लछमपुर में भूमि चिह्नित भी हो चुकी है। राजनीतिक दलों के घोषणा पत्र में कोटद्वार जिले का निर्माण करवाना प्रमुखता से रखा गया। लेकिन, अभी तक इस दिशा में भी कोई पहल नहीं की जा रही है। कहा कि नगर निगम बन जाने के बाद शहर में सिटी बस संचालन की मांग उठाई जा रही है। लेकिन, निगम प्रशासन सिटी बस चलाने में कोई रूचि नहीं ले रहा है। कहा कि सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। मोटर नगर का मामला भी ठंडे बस्ते में है। इस मौके पर दुर्गा प्रसाद दूबे, विपुल उनियाल आदि मौजूद रहे।