महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार, जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार बना हुआ है। हालत यह है कि विद्यार्थियों को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। छात्रों ने पेयजल सहित शौचालयों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की मांग की है।
छात्रा खुशबू व भूमिका राणा ने बताया कि बालिकाओं के लिए बने शौचालय में लंबे समय से गंदगी से फैली है जिससे परिसर में दुर्गंध फैली रहती है। पानी नहीं आता है। यहां सफाई की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। कहा कि शौचालयों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर कई बार कॉलेज प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल ने बताया कि परिसर का वाटर कूलर भी कई दिनों से खराब पड़ा है। वहीं प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने बताया कि सफाई कर्मियों को शौचालयों की सुबह-शाम नियमित रूप से सफाई करने के कड़े निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही वाटर कूलर दुरुस्त करने को लेकर संबंधित को तत्काल तकनीकी खामी दूर कर पेयजल आपूर्ति सुचारु करने के निर्देश दिए गए हैं।