सिस्टम की कार्यप्रणाली पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनेह क्षेत्र में प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावितों ने प्रशासन पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया है। कहा कि पट्टधारकों को बेघर करने की योजना बनाई जा रही है। पुनर्वास की व्यवस्था किए बिना परिवारों को बेदखल करना गलत है।
समस्या के संबंध में प्रभावितों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। प्रभावित चंदर सिंह, महिपाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, अब्दुल रहमान का कहना है कि प्रस्तावित राजमार्ग से अनुसूचित जाति, जनजाति व गरीब लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। शासन-प्रशासन की तरफ से अभी तक उनके पुर्नवास की व्यवस्था नहीं की है और न ही मुआवजे का प्राविधान किया है, जिस कारण उनमें भविष्य को लेकर चिंता बनी हुई है। कहा कि शासन-प्रशासन का विशेष वर्ग के लोगों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप कर प्रभावितों के पुर्नवास की समुचित व्यवस्था करने व उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की गई। मांग न माने जाने पर परिवार सहित आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में पूरण सिंह, राजकुमार, मनबहादुर, अनिल, दीपा देवी, सरोजनी देवी, आशा देवी, कौशल्या देवी मौजूद रहे।