जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संगठन ने परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि परिवहन विभाग ओवर लोडिंग रोकने के बजाय दोपहिया वाहन चालकों को परेशान कर रहे हैं। बेवजह दोपहिया वाहन चालकों के चालान किए जा रहे हैं।
छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि शहर में लगातार ओवर लोड वाहन चल रहे हैं। बावजूद परिवहन विभाग इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा। जबकि, अपनी घर की सड़कों पर गुजर रहे दोपहिया वाहन चालकों को पकड़कर चालान किया जा रहा है। कई बार महाविद्यालय आ रहे छात्रों का भी चालान हो चुका है। ऐसे में अभिभावकों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। कहा कि यदि परिवहन विभाग ने अपनी मनमानी नहीं रोकी तो छात्र संगठन आंदोलन करेगा। इस मौके पर अंकुश घिल्डियाल, निखिल पटवाल, नेहा, सानिया आदि मौजूद रहे।