अधूरे निर्माण कार्य पर जताया रोष
कंडी रोड (चिल्लरखाल, लालढांग मोटर मार्ग) संघर्ष समिति ने भेजा शासन को पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कंडी रोड (चिल्लरखाल, लालढांग मोटर मार्ग) संघर्ष समिति ने लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर अधूरे पड़े निर्माण कार्य पर रोष व्यक्त किया है। समिति ने शासन को पत्र भेजते हुए जल्द मार्ग निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग की है। कहा कि अधूरे निर्माण कार्य से वाहनों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार को इस संबंध में संघर्ष समिति के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने शासन को पत्र भेजा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता की मांग पर कुछ वर्ष पूर्व लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण कार्य शुरू करवाया गया, लेकिन अब तक निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। सिगड्डी व मेहलीस्रोत नदियों में पुलों का अधूरा निर्माण छोड़कर वन विभाग और कार्यदायी संस्था चली गई। कहा कि प्रस्तावित 6.47 करोड़ की राज्य योजना निधि से केवल दो करोड़ ही अवमुक्त हुआ है। नतीजा आज भी वाहनों को देहरादून, हरिद्वार आने जाने के लिए नदी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी बरसात के समय होगी। संस्था ने जनता के हित को देखते हुए जल्द निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग की है। कहा कि बजट के अभाव में निर्माण कार्य रोकना दुर्भायपूर्ण है।