पांच सीटों पर टिहरी में सिटिंगों पर जताया भरोसा
नई टिहरी। जनपद टिहरी गढ़वाल की 6 में से 5 विधानसभा सीटों पर भाजपा हाईकमान ने उम्मीदवार मैदान में उतार दिये हैं। गुरुवार को जारी पहली सूची में भाजपा ने पांचों सिटिंग विधायकों को ही मैदान में उतारने का काम किया है। टिहरी सीट पर अभी प्रत्याशी घोषित न किये जाने से असंमजस की स्थिति बनी हुई है।
गुरुवार को भाजपा की जारी सूची में नरेंद्रनगर से काबीना मंत्री सुबोध उनियाल, देवप्रयाग से विधायक विनोद कंडारी, घनसाली से विधायक शक्ति लाल शाह, धनोल्टी से विधायक प्रीतम पंवार और प्रतापनगर से विधायक विजय पंवार उर्फ गुड्डु पंवार को टिकट दिया गया है। टिहरी सीट को छोड़ अन्य सभी पांच सीटों पर सिटिंग विधायकों को ही भाजपा हाई कमान ने तव्वजो दी है। जबकि सभी सीटों पर टिकट के दावेदारों की संख्या काफी थी, लेकिन पूरी तरह के जोड़-तोड़ व निष्कर्ष के बाद सिटिंग विधायकों को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतार गया है। जिससे सिटिंग विधायकों को एक बार फिर अपने-आप को साबित करना है। भले ही टिकट न मिलने से खफा दावेदार कहीं न कहीं परेशानी पैदा करने का काम करेंगे। भीतरघातियों से बचने के लिए भाजपा को रणनीती बनाकर काम करने को जरूरत होगी।