मुआवजा न मिलने पर जताई नाराजगी
जयन्त प्रतिनिधि ।
पौड़ी: युवा कांग्रेस के प्रदेशमहासचिव ने सड़क निर्माण के दौरान प्रभावित ग्रामीणों को लंबे समय से मुआवजा नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर जल्द ही प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
ज्ञापन में युवा कांग्रेस के प्रदेशमहासचिव नितिन रावत ने कहा कि करीब 6 साल पहले पीएमजीएसवाई ने कल्जीखाल से ढाढूखाल तक मोटरमार्ग का निर्माण किया। मोटरमार्ग निर्माण में नौगांव, देवल, साकनी बडी, भेटुली, कुंड आदि गांवों के ग्रामीणों की भूमि सड़क निर्माण में चली गई। कहा कि मोटरमार्ग निर्माण के दौरान संबंधित विभाग ने प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया था लेकिन करीब 6 साल बीतने के बाद भी उनको मुआवजा नहीं मिल पाया है। जिससे ग्रामीण अपने को ठगा महसूस कर रहे है और ग्रामीणों में नाराजगी बनी है। कहा कि कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराने के बाद भी इस ओर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे है। चेतावनी दी कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा।