भूस्खलन प्रभावित परिवार की अनदेखी पर जताई नाराजगी
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोठार डागर स्थित गोदी गांव में गत वर्ष 20 अगस्त को हुए भूस्खलन प्रभावित परिवारों के विस्थापन व मुआवजे को लेकर उचित कार्यवाही न होने पर पीड़ित परिवार एवं ग्राम प्रधान ने गहरी नाराजगी जताई है।
इस संदर्भ में पीडब्लूडी/पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को दिए पत्र में ग्राम प्रधान कोठार बलदेव सिंह ने कहा है कि इस घटना में 12-12 कमरों के दो आवासीय भवन व अन्य चल-अचल संपत्ति पूरी तरह से मलबे में दब गई थी। साथ ही एक महिला के मलबे की चपेट में आने से मौत हो गई थी। कहा उक्त त्रासदी डागर-कोठार-पाली-गोदी मोटर मार्ग के नियम विरुद्ध एवं गलत निर्माण के कारण हुई। कहा पीड़ितों के घर के पीछे पहाड़ी पर लगातार ब्लॉस्टिंग किए जाने व 6 माह तक सड़क निर्माण के लिए पत्थर हेतु पोकलैंड मशीन से खनन किया जाता रहा। जिससे उक्त क्षेत्र पर अतिरिक्त कटान हो गया। इससे पीड़ित परिवारों के घरों में दरारें आ गई। साथ ही लगातार मलबा आता रहा। इस दौरान पीड़ित परिवार किशोरी लाल एवं सरोजनी देवी द्वारा आपत्ति किए जाने के बावजूद किसी भी स्तर से उनकी नहीं सुनी गई। जिससे पीड़ितों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। उन्होंने पत्र में पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने व विस्थापन करवाने की मांग की। कहा यदि मांग पर अमल नहीं हुआ तो उन्हें पीड़ित परिवारों के साथ धरना प्रदर्शन करने को विवश होना पड़ेगा। (एजेंसी)