विमान सेवा पर सीएम का आभार जताया
पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक संगठन ने सीमांत से विमान सेवा शुरू होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। बुधवार को संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट ने कहा कि विमान सेवा शुरू होने से जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। जिसका लाभ सभी वर्ग को मिलेगा। कहा कि भौगोलिक स्थिति को देखते हुए भी विमान सेवा शुरू होने बेहद जरूरी है।