आंदोलनकारियों को क्षैतिज आरक्षण के लिए जताया आभार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण को लेकर लंबे समय से मांग उठा रहे उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की मुराद पूरी हो गई है। धामी कैबिनेट द्वारा 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण को लेकर हरी झंडी मिलने पर पौड़ी में राज्य आंदोलनकारियों ने खुशी जाहिर की है। कहा कि पृथक उत्तराखंड बनाने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को इस फैसले से आने वाले समय में लाभ मिलेगा।
राज्य आंदोलनकारी इस मांग को पूर्व में कई मंचों के माध्यम से भी उठा चुके थे। इसके बाद सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों को क्षैतिज आरक्षण देने के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में एक सब कमेटी गठित कर इस मामले में अपनी राय देने को कहा था। सब कमेटी की सिफारिश के बाद कैबिनेट ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को सरकारी सेवाओं में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण देने पर अपनी मुहर लगा दी। पौड़ी में मंगलवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी विजय शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कैबिनेट के इस कदम पर खुशी जाहिर की गई। उत्तराखंड आंदोलनकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार से यही अपेक्षा थी कि वह इस मामले में जल्दी फैसला ले और आज आंदोलनकारियों की यह मांग पूरी हुई है। बैठक में सुरेंद्र सिंह नेगी, जीतेंद्र जोशी, अनूप कंडारी आदि मौजूद रहे।