बीकेटीसी अध्यक्ष का आभार जताया
रुद्रप्रयाग। बाबा केदारनाथ के शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर के कोठा भवन निर्माण के लिए एमओयू होने पर स्थानीय लोगों ने बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का आभार व्यक्त किया। मंगलवार को एक्सप्रेस पब्लिकेशन एवं बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के बीच इस सम्बंध में समझौता ज्ञापन(एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। ऊखीमठ में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर का कोठा भवन विगत 25 वर्षों से जीर्णशीर्ण बना हुआ है। जिसके लिए लगातार स्थानीय लोगों द्वारा इसके जीर्णोद्घार की मांग की जा रही थी। वहीं बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के बनने पर स्थानीय लोगों द्वारा प्राथमिकता के तौर पर कोठा भवन का निर्माण करने की मांग की गयी। जिसके बाद अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों के साथ बैठकें की गई। कहा कि अध्यक्ष अजेंद्र अजय के प्रयासों से अब कार्य प्रारंभ होने जा रहा है जिसकी सभी क्षेत्रवासी उनका धन्यवाद करते हैं। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, सेवानिवृत्त पुजारी गुरुलिंग पुजारी, राचलिंग पुजारी, राजशेखर पुजारी, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, सभासद प्रदीप धर्मवान, प्रधान संदीप पुष्पवान, प्रधान गुड्डी देवी, प्रधान योगेंद्र नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट, अनुसूया प्रसाद, पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, सरपंच पवन राणा, चंडी प्रसाद शैव, दलबीर सिंह, विनोद रावत, बबलू जंगली, अर्जुन रावत, विजेंद्र नेगी, देवेंद्र प्रसाद, दिलबर रावत आदि ने आभार व्यक्त किया।