सुरेंद्र लाल आर्य के सम्मानित होने पर जताई खुशी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बोधी वृक्ष, बुद्ध बिहारी कुजीलाल पेठ, नागपुर की ओर से समाज सेवी सुरेंद्र सिंह आर्य को सम्मानित करने पर विभिन्न संगठनों ने खुशी व्यक्त की है।
गुरुवार को पदमपुर सुखरो स्थित ट्रस्ट कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सदस्यों ने सर्वोदय मंडल के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र लाल आर्य को बोधी वृक्ष, बुद्ध बिहारी कुजीलाल पेठ, नागपुर की ओर से सम्मानित किए जाने पर खुशी व्यक्त की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चक्रधर शर्मा ‘कमलेश’ ने कहा कि सुरेंद्र लाल आर्य पिछले कई वर्षों से समाज सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। यही कारण है कि उन्हें कई महत्वपूर्ण सम्मान भी मिल चुके हैं। समाज सेवा में दिए जा रहे आर्य के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल ने कहा कि सुरेंद्र लाल आर्य ने समाज सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। हर जरूरतमंद की मदद के लिए वह सदैव तत्पर रहते हैं। इस मौके पर पीएल खंतवाल, नंदकिशोर ढौडियाल ‘अरुण’, गौरव रावत, नंदलाल धनगर, मोहन भारती, संदीप कुमार, वीर सिंह आदि मौजूद रहे।