नवीन वर्मा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर जताई खुशी
श्रीनगर गढ़वाल : प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर श्रीनगर व्यापार सभा ने खुशी जाहिर की है। व्यापारियों ने कहा कि वर्मा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने से संगठन को बल मिलेगा। मौके पर उद्योग व्यापार मंडल श्रीनगर जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, जिला महामंत्री दिनेश पंवार, जिला संयुक्त महामंत्री जगदीप रावत, जिला उपाध्यक्ष आनंद भंडारी, भागवत पांडे, त्रिलोक दर्शन थपलियाल, बलदेव बिष्ट, दिनेश पंवार, श्रीनगर व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, महामंत्री अमित बिष्ट, कोषाध्यक्ष सुमन जोशी, श्रीकोट व्यापार सभा अध्यक्ष नरेश नौटियाल, त्रिभुवन राणा, डांग व्यापार सभा अध्यक्ष सौरभ पांडे, कीर्तिनगर व्यापार सभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बधानी, चौरास व्यापार सभा अध्यक्ष युद्धवीर, राकेश चंद्र, बलवंत रावत, बीपेंद्र बिष्ट, वीरेंद्र लिंगवाल, शशि भट्ट, राजेंद्र नेगी आदि व्यापारियों ने खुशी व्यक्त की है। (एजेंसी)