आर्यन और देवांश के गोल्ड मेडल जीतने पर जताई खुशी
श्रीनगर गढ़वाल : किर्गिस्तान में आयोजित पावर लिफ्टिंग एशियन चैंपियनशिप में श्रीनगर के आर्यन कंडारी के दो गोल्ड मेडल और ट्रॉफी और देवांश नौटियाल के एक गोल्ड मेडल जीतने पर श्रीनगर के लोगों ने खुशी जताई है। लोगों ने कहा कि उनकी जीत से भारत के साथ-साथ उत्तराखंड व श्रीनगर का नाम भी रोशन हुआ है।
आर्यन ने एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए डेड लिफ्ट में एक गोल्ड और पावर लिफ्टिंग में ओवरऑल एक गोल्ड और बेस्ट लिफ्टर का खिताब भी अपने नाम किया। जबकि देवांश नौटियाल ने पावर लिफ्टिंग में एक गोल्ड जीता। आर्यन और देवांश की जीत पर शहर के लोगों में खुशी का माहौल है। सभी लोगों में उनकी इस उपलब्धि के लिए उनको बधाइयां और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। खुशी जताने वालों में वासुदेव कंडारी, जितेंद्र धिरवाण, गणेश भट्ट, जयबल्लभ पंत आदि शामिल रहे। (एजेंसी)