डा. भीमराव अंबेडकर के नाम पर प्रवेश द्वारा बनाए जाने पर जताई खुशी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डा. भीमराव अंबेडकर निर्बल वर्ग उत्थान समिति की बैठक में चिल्लरखाल में डा.भीमराव अंबेडकर के नाम से प्रवेश द्वार बनाए जाने पर खुशी व्यक्त की गई।
वक्ताओं ने कहा कि भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर के नाम से प्रवेश द्वार बनाए जाने की मांग काफी समय से की जा रही थी। कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के अथक प्रयासों से वर्तमान में प्रवेश द्वारा का निर्माण करवाया जा रहा है। डा. भीमराव अंबेडकर के नाम से प्रवेश द्वार का निर्माण होने से निर्बल उत्थान समिति सहित स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है। बैठक में प्रवेश द्वार बनाए जाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण का भी आभार जताया है। इस मौके पर शशिकांत, मंगतराम, सतपाल सिंह, कांति प्रसाद, प्रमोद कुमार किरन, राहुल, दानवीर, सुनीता देवी, महेश, मोहन, चमन लाल मौजूद रहे।