जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मेरठ के हस्तिनापुर में आयोजित सीबीएसई नार्थ जोन-1 ताईक्वांडो चैंपियनशिप में भाबर क्षेत्र के पदमपुर स्थित नवयुग पब्लिक स्कूल की छात्रा साक्षी ने अंडर-19 आयु वर्ग के 46 किग्रा. भार वर्ग में प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक जीता। वहीं विद्यालय की अन्य छात्रा कनिका नेगी ने अंडर 14 बालिका वर्ग के 29 किग्रा. भार वर्ग में प्रतिभाग कर कांस्य पदक जीता और विद्यालय का नाम रोशन किया। शनिवार को यह जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य नीलम नेगी ने बताया कि स्वर्ण पदक जीतने पर साक्षी ने 9 से 13 अक्तूबर तक मदर इंडिया पब्लिक स्कूल बाजपुर में होने वाली सीबीएसई नेशनल ताईक्वांडो चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाइ किया है, जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है। वहीं इस उपलब्धि पर दोनों छात्राओं को शनिवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।