प्रो. डंगवाल को मिला ‘उद्भव मानव सेवा सम्मान’, जताई खुशी

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विश्वविद्यालय की समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग की प्रो. किरण डंगवाल को शिक्षा, मानव सेवा और सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिल्ली में आयोजित एक सम्मान समारोह में ‘उद्भव मानव सेवा सम्मान’ से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान विशेष रूप से चिपको आंदोलन पर लिखी गई उनकी पुस्तक के लिए दिया गया। गुरुवार को गढ़वाल विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रो. जेपी भट्ट ने प्रो. डंगवाल को इस सम्मान के लिए बधाई दी और कहा कि यह सम्मान विभाग के लिए गर्व का विषय है। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. उमा बहुगुणा ने भी इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। प्रो. किरण डंगवाल ने इस पुरस्कार का श्रेय अपने शोध निर्देशक, समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. जेपी पचौरी, अपने परिवारजनों, विभाग के सदस्यों और छात्रों को दिया। उन्होंने कहा कि चिपको आंदोलन की याद आज के समय में और भी प्रासंगिक है, खासकर जब देश की राजधानी दिल्ली और अन्य बड़े शहर प्रदूषण से जूझ रहे हैं। कार्यक्रम में प्रो. डंगवाल ने बताया कि ‘उद्भव’ सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक संस्था के वार्षिक समारोह में देश-विदेश से आए ग्यारह विशिष्ट व्यक्तियों को उनके क्षेत्र में किए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम का संचालन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र चौहान ने किया। इस अवसर पर ऋतु मिश्रा, सतीश गुसाईं, शोध छात्र अंकित उछोली, राजेंद्र बिष्ट, अतुल सती, लूसी कुमारी, शाबान, संदीप कुमार, पूजा रावत, अस्मिता असवाल, नंदिनी सती, आस्था त्रिपाठी, प्रीति, सोनम ठाकुर, स्तुति रावत, विद्या, सागर पुरी, सुरेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *