यूपीएससी परीक्षा केंद्र बनाये जाने पर जताया आभार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जुगराण ने श्रीनगर व अल्मोड़ा को यूपीएससी परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम तीरथ सिंह रावत का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि सीएम रावत से गढ़वाल सांसद रहते हुए श्रीनगर को यूपीएससी परीक्षा केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव सौंपा गया था। जिसको गंभीरता से लेते हुए उन्होंने यूपीएससी के चेयरमैन पीके जोशी को पत्र भेज यह मांग की थी। साथ ही संसद में भी बात उठाई थी। जुगराण ने कहा कि उत्तराखंड का 90 फीसदी हिस्सा पहाड़ी है। यहां के बच्चों प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने के लिए देहरादून व दिल्ली जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहाड़ को श्रीनगर व अल्मोड़ा में यूपीएससी केंद्र बनाकर नई सौगात दी है।