जोशीमठ में सहयोग के लिए चलाया हाथ आगे बढ़ाइए अभियान
अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लक के राजूहा बागपाली के शिक्षक योगेंद्र रावत ने कहा कि जोशीमठ आपदा से सभी लोग दुखी है। उन्होंने सीएम समेत डीएम और उच्चाधिरियों को पत्र भेज कहा कि आपदा में मदद के लिए सब लोग तैयार है। उन्होंने बताया कि आपदा के समय लोगों की मदद के लिए बकायदा आगे बढ़ाइए अभियान चलाया है।