गुमशुदा को खाई से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया
पिथौरागढ़। गुमशुदा एक व्यक्ति को पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने खाई से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। रात के समय की घटना के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। नारायण नगर से सब्जी लेने बाजार गए 60साल के व्यक्ति पांव फिसल जाने से गहरी खाई में गिर गए थे। काफी देर तक घर नहीं आने पर पुलिस से परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत की। जिसके बाद उनकी खोज की गई। पुलिस को स्थानीय हरी सिंह ने 112 नबंर में सूचना दी कि उसके पिताजी शेर सिंह सांय चार बजे बाजार के लिए निकले थे। अभी तक घर नहीं आए हैं। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने मामले में पुलिस को ठोस कार्रवाई के आदेश दिए। थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में तलाश की गयी इस दौरान वह नारायणनगर पेट्रोल पम्प के पास कूढे़ के ढेर में 100 मीटर नीचे खाई में घायल अवस्था में गिरे मिले । घटनास्थल पर एसडीआरएफ को रेस्क्यू उपकरणों सहित बुलाया गया । पुलिस फोर्स व एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें रेस्क्यू कर खाई से निकाला। उन्हें बाद में सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र डीडीहाट पहुंचाया गया ।