सरकार रिटर्न भरने की तिथि बढ़ाये: वैभव
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में उत्तराखंड कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव एड वैभव पांडे ने आरोप लगाया है कि इनकम टैक्स की साइट सही काम नहीं कर रही है। करदाताओं को इससे खासी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष की शुरूआत हुए पांच माह बीत गए हैं लेकिन लोग अभी भी अपना रिटर्न नहीं भर पा रहे हैं। सरकार ने शुरू से इस में आ रही परेशानियों को दूर नहीं किया है। हालत यह है कि रिटर्न अपलोड नहीं हो रहे हैं। इधर, सकरा ने रिटर्न भरने के लिए सितंबर माह का समय तय किया है। उन्होंने इन हालातों में सरकार को रिटर्न भरने के समय को आगे बढ़ाने की मांग की है।