पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बोले सरकार कर रही किसानों का उत्पीड़न
जयन्त प्रतिनिधि।
झबरेड़ा : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नन्हेड़ा से इकबालपुर चीनी मिल तक गन्ना पद यात्रा निकालते हुए किसानों का दो साल का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान करने की मांग की। साथ ही सरकार पर गन्ना किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए तत्काल गन्ने का दाम घोषित किए जाने की मांग की। इसके बाद कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने इकबालपुर चीनी मिल पर प्रदर्शन भी किया।
बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत किसान कांग्रेस के आह्वान पर गन्ना पद यात्रा में शामिल होने के लिए नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में पहुंचे। हरीश रावत ने कहा कि डबल इंजन सरकार किसानों का दोगुना उत्पीड़न कर रही है। इकबालपुर चीनी मिल से जुड़े हजारों किसानों का दो साल का गन्ना मूल्य भुगतान नहीं मिला है। इसके अलावा चीनी मिलों का पेराई सत्र शुरू हो चुका है। लेकिन, सरकार ने अभी तक गन्ने का दाम घोषित नहीं किया है। किसानों के प्रति यह किसान उदासीन रवैया अपनाएं हुए हैं। मौजूदा सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। महंगाई आसमान को छू रही है। रोजगार लगातार समाप्त होते जा रहे है। किसान, मजदूर, कर्मचारी और युवा वर्ग हताश एवं निराश है। इस अवसर पर विधायक ममता राकेश, विधायक फुरकान अहमद, विधायक काजी निजामुद्दीन, राजपाल सिंह, गजे सिंह, अरविद प्रधान, वीरेंद्र जाती, सुशील पंगोवाल, मोहित त्यागी, विपिन सैनी, राव कुर्बान, सचिन गुप्ता, विकास त्यागी, सुशील राठी, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सेठपाल परमार, संदीप प्रधान, आदित्य राणा आदि मौजूद रहे।