एनएचएम कर्मियों के समर्थन में आई कांग्रेस व युवा कांग्रेस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कांग्रेस व युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महामारी की इस विकट घड़ी में सरकार का मन नहीं पसीज रहा है। वह जान जोखिम का डाल बेहतर सेवाएं दे रहे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी व एनएचएम संविदा कर्मियों की सुध लेने को तैयार ही नहीं है। उन्होंने सरकार से स्वास्थ्य कर्मियों की सुध लेते हुए उनकी मांगों का जल्द समाधान किए जाने की मांग की।
बुधवार को जिला मुख्यालय पौड़ी में कांग्रेस व युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट के नेतृत्व में एनएचएम संविदा कर्मियों व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के सर्मथन में सांकेतिक धरना दिया। इस मौके पर एआईसीसी सदस्य बिष्ट ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। ऐसे दौर में एनएचएम संविदा कर्मचारियों व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की बेहतर सेवा को कोई नकार नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में चूर है, ऐसे में उसे स्वयं के हित के अलावा किसी की समस्याएं नजर ही नहीं आ रही है। बिष्ट ने कहा कि समान कार्य समान वेतन, 60 वर्ष की आयु तक सेवा का हक दिए जाने के साथ उनकी 9 सूत्रीय मांगों का जल्द समाधान किया जाना चाहिए। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने धरना देने के साथ ही काला फीता बांध सरकार के तानाशाहीपूर्ण व्यवहार के खिलाफ विरोध जताया है। धरना देने वालो में प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, विधानसभा सचिव युवा कांग्रेस पारस रावत, जिला सचिव युवा कांग्रेस मुकुल पंवार, जिला महासचिव युवा कांग्रेस संजना गुजराल, सरस्वती, निशा गोड़ियाल, अमन, सौरभ आदि शामिल रहे।