शिविर में करवाई आंखों की जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल्स के सतपुली अस्पताल और कोटद्वार स्थित हंस क्लीनिक में सात दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ।
पांचवें दिन शुक्रवार को दोनों स्थानों पर 1002 मरीजों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। इस दौरान 301 लोगों की आंखों में मोतियाविंद पाया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. रवि ने 587 एवं सतपुली अस्पताल में डॉ. नितिन मुकेश ने 415 मरीजों की आंखों की विभिन्न बीमारियों की जांच की। मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए चयनित मरीजों का द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल, सतपुली में दूरबीन विधि से ऑपरेशन किया जाएगा। इसके अलावा दोनों स्थानों पर 896 मरीजों को नि:शुल्क चश्में, दवाइयां वितरित की गई। अस्पताल की डिप्टी मैनेजर प्रीति बिष्ट ने बताया कि शिविर 17 दिसंबर तक जारी रहेगा।