कोटद्वार में उफान पर आई खोह, मालन, सुखरो नदियां
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। क्षेत्र में शुक्रवार रात से हुई मूसलाधार बारिश शनिवार को दोपहर तक रही। बारिश के दौरान क्षेत्र की तमाम नदियों में जलस्तर बढ़ गया, वहीं सड़के जलमग्न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नदियों का जल स्तर बढ़ने के कारण नदी से लगे इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया। नदियों का जल स्तर बढ़ने से नदियों से सटे इलाकों में लोगों की चिंता बढ़ गई है।
कोटद्वार भाबर में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। तीन दिन से रूक-रूक कर हो रही इस बारिश से अब लोग परेशान हो गये है। कई जगह जल भराव हो गया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आ गई है। बारिश की वजह से लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं। शुक्रवार रात से हो रही बारिश का सिलसिला शनिवार दोपहर तक भी जारी रहा। सुबह से ही तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश शुरु हो गई। बारिश के कारण क्षेत्र में जहां कई सड़के जलमग्न हो गई, वहीं खोह, सुखरो व मालन नदियों में जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाकों में खतरा पैदा हो गया। पिछले तीन-चार दिन से कोटद्वार भाबर में लगातार बारिश हो रही है। बारिश से नदियों और गदेरे का जल स्तर बढ़ गया है। बारिश के कारण जहां सड़कों में जलभराव की स्थिति देखी जा रही है, वहीं कामकाजी लोगों को भी बारिश के चलते अपने-अपने ऑफिस पहुंचने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा।