उप जिला अस्पताल में आंखों के अपरेशन शुरू
चम्पावत। उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट में वर्षों के इंतजार के बाद आंखों के अपरेशन शुरू हो गए हैं। लंबे समय से लोग अस्पताल में आखों के सर्जन होने के बावजूद अपरेशन शुरू करने की मांग कर रहे थे। जिससे नेत्र रोगियों को काफी राहत मिलेगी। सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष चंपावत ज्योति राय ने आंखों के अपरेशन के लिए ओटी का शुभारंभ किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी अस्पताल में आंखों के अपरेशन शुरू होने से क्षेत्र की जनता को इसका पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने आंखों के अपरेशन शुरू करवाने के लिए जिलाधिकारी और सीएमओ के प्रयासों की सराहना की। सीएमओ ड़केके अग्रवाल ने बताया अब आंखों के मरीजों के अपरेशन लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में ही किए जाएंगे। जिसका शुभारंभ कर दिया गया है। अब मरीजों को बाहर के अस्पतालो की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ ड़विराज राठी ने बताया कि पहले दिन क्षेत्र के तीन मरीजों के आंखों के सफल अपरेशन किए गए। ड राठी ने कहा अब रोज उनके द्वारा लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में आंखों के अपरेशन किए जाएंगे। चिकित्साधीक्षक डाज़ुनैद कमर ने बताया कि नेत्र रोगियों की दिक्कतों को देखते हुए जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने जिला योजना से 25 लाख रूपये लागत से माइक्रोस्कोप उपलब्ध कराया था। नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कहा कि अब लोगों को आंखों के अपरेशन कराने के लिए खटीमा, हल्द्वानी, बरेली आदि स्थानों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। उद्घाटन अवसर पर राज्य आंदोलनकारी राजू गरकोटी, सभासद दीपक शाह, सभासद राजकिशोर साह, लोकेश पांडे, फार्मासिस्ट मुकुल राय आदि मौजूद रहे।