दुगड्डा नगर में आयोजित रामलीला का सातवां दिन
जयन्त प्रतिनिधि।
श्री रामलीला कमेटी दुगड्डा की ओर से आयोजित की जा रही रामलीला के सातवें दिन राम वनवास का मंचन किया गया। इस दौरान रामवनवास का मंचन देख दर्शकों की आंखें भर आई। रामलीला मंचन देखने के लिए पंडाल में बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
लीला का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता दीपक बडोला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। लीला के अंतर्गत राजा दशरथ का राम के राज्याभिषेक की घोषणा करवाना, इस खबर का मंथरा को पता चलना और उसका कैकेयी को भरत को राज्य न मिलने को लेकर भड़काना, कैकेयी का कोप भवन में बैठ जाना और राजा दशरथ से भरत को राज्य और राम को वनवास दिलाने का प्रण करवाना और राम, लक्ष्मण व सीता का वन के लिए प्रस्थान तक की लीला का मंचन किया गया। लीला देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। लीला संपन्न करवाने में नितेश ठाकुर, संजीव कोटनाला, राहुल जैन, बबली बिष्ट, संदीप और अमन जैन आदि ने भी सहयोग दिया।