मोबाइल के अधिक उपयोग से कमजोर हो रही आंखें
रोटरी क्लब व सीताबपुर आई अस्पताल की ओर से आयोजित किया गया शिविर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रोटरी क्लब व सीताबपुर आई अस्पताल की ओर से आयोजित शिविर में स्कूली बच्चों की आंखों का परीक्षण किया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने बच्चों से मोबाइल का अधिक उपयोग नहीं करने की अपील की। कहा कि मोबाइल के अधिक प्रयोग से बच्चों की आंखें कमजोर हो रही हैं।
रविवार को नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 69 बच्चों की आंखों का परीक्षण किया गया। नेत्र चिकित्सक डॉ.सूफियान अहमद ने कहा कि मोबाइल का अधिक प्रयोग से बच्चों की आंखे कमजोर हो रही हैं। अभिभावकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनका बच्चा अधिक देर तक मोबाइल का उपयोग न करें। शिविर में अधिकांश बच्चों की आंखों की रोशनी कम पाई गई। क्लब के अध्यक्ष डॉ.के एस नेगी ने कहा कि बच्चो की नेत्रो की जांच से उनको अपने नेत्रों की स्थिति के बारे में पता चलेगा। क्लब की ओर से समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कैंप चलाए जाते हैं। इस मौके पर सहदेव सिंह, कौशलेंद्र यादव, अवधेश यादव, इशिका पंवार, वाईपी गिलरा, अनीत चावला, गोपाल बंसल, अमित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल ,गुरूबचन सिंह,बीना रावत आदि मौजूद रहे।