फेसबुक आईडी हैक कर 1लाख ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार
चमोली। पुलिस ने फेसबुक आईडी हैक कर एक लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला करीब 13 महीने पुराना है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस कोतवाली के थानाध्यक्ष और जांच टीम प्रभारी गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि मई 2020 में स्थानीय निवासी भगवती प्रसाद थपलियाल ने कोतवाली में फेसबुक आईडी हैक कर एक लाख की ठगी का मामला पंजीकृत करवाया था। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की। शर्मा ने बताया कि 19 जून 2021 को पुलिस ने मामले में हरियाणा से जाकिर हुसैन उम्र 51 वर्ष पुत्र यासीन खान निवासी अलीमेव, जिला पलवल को गिरफ्तार किया। शर्मा ने बताया कि जाकिर इस पूरे गिरोह का एक सदस्य है। यह गिरोह साइबर ठगी के जरिए लोगों को निशाना बनाते हैं। जाकिर जैसे गिरोह के सदस्य ठगी के बाद अपना कमिशन काटकर रकम अपने आका तक पहुंचाते हैं। शर्मा ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि जाकिर के खाते में हर रोज ठगी की रकम आती है। बताया जा रहा है कि करीब छह माह में जाकिर के खाते में करीब 75 लाख से अधिक का ट्रांजिक्शन हुआ है। शर्मा ने बताया कि पुलिस पूरी जांच कर जल्द गिरोह के सरगना तक पहुंचेगी। जांच टीम में पुलिस उपनिरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज, उपनिरीक्षक राजनारायण व्यास, कांस्टेबल आशुोष तिवारी, और कांस्टेबल जुगेश शामिल थे।