Uncategorized

फेसबुक आइडी हैक कर ठगी की गई धनराशि लौटाई

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

संवाददाता, चमोली। जिले में फेसबुक आइडी हैक करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस सबके बीच कर्णप्रयाग पुलिस और साइबर सेल ने एक पीड़ित व्यक्ति की ठगी राशि वापस दिलाने में सफलता हासिल की है। एसआइ हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि अप्रैल के महीने सतेन्द्र पुत्र गौर सिंह निवासी तेफना नंद्रपयाग ने थाने में तहरीर दर्ज कराई थी कि उनके भाई की फेसबुक आइडी हैक कर अज्ञात द्वारा उससे 10 हजार रुपये की ठगी कर ली गई है। जिस पर थाना कर्णप्रयाग पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए साइबर सेल के साथ मिलकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। एसआइ हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि गूगल पे के माध्यम से पीड़ित ने यह भुगतान किया था। लेकिन अज्ञात ठग जब तक पूरी राशि निकालता इससे पहले हमने सर्वर से इस पर रोक लगा दी। जिससे पीड़ित की 5200 रुपये की राशि बच गई। यह राशि पीड़ित को लौटा दी गई है। एसआइ ने बताया कि ठग ने जिस खाते का इस्तेमाल किया था वह बिहार की राजधानी पटना का है। बताया कि पुलिस द्वारा लगातार जनता से फेसबुक एकाउंट की सिक्योरिटी बढ़ाने व अनजान कॉल के झांसे में न आने की अपील की जा रही है लेकिन जनता ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को हल्के में ले रही है। हमें ट्रांजेक्शन करने से पहले परिचितों से अवश्य संपर्क कर लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!