नगर के पुस्तकालय में जल्द सुविधाओं का विस्तार होगा
चम्पावत। लोहाघाट नगर स्थित राजकीय पुस्तकालय का सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ ने छात्र-छात्राओं की समस्याएं सुन जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। रविवार को सीडीओ रावत ने पुस्तकालय की समस्याओं को जाना। छात्रों ने सीडीओ को बताया कि पुस्तकालय में पानी, इंटरनेट, नई पुस्तकों की कमी और बैठने के लिए जगह पर्याप्त नहीं है। इसके अलावा उन्होंने बताया पूर्व में एसडीएम से पुस्तकालय की समय सीमा को बढ़ाने की मांग की थी। जिस पर एसडीएम ने सीईओ को समय बढ़ाने के लिए आदेशित किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीडीओ ने बताया कि लोहाघाट में भी चम्पावत की तर्ज पर पुस्तकालय की समय सीमा बढ़ाई जाएगी। छात्रों को अपना पर्सनल नंबर देकर भी समस्याओं को प्रमुखता से बताने को कहा। इस मौके पर एपीडी विम्मी जोशी और पुस्तकालय कर्मी गोविंद ओली रहे।