जहरीला धुंआ उगल रही फैक्ट्रियां, अन्यत्र की जाएं शिफ्ट
भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस ने भाबर क्षेत्र के अंतर्गत जशोधरपुर में संचालित हो रही फैक्ट्रियों को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की है। कहा कि जहरीले धुएं के कारण आसपास के परिवारों को संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। लोगों को स्वास्थ्य को देखते हुए फैक्ट्रियों को अन्यत्र शिफ्ट किया जाना चाहिए।
शनिवार को पदाधिकारियों ने तहसील में पहुंचकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। बताया कि दशकों पूर्व जशोधरपुर क्षेत्र में विभिन्न फैक्ट्रियां स्थापित की गई थी। लेकिन, वर्तमान में फैक्ट्रियां नियमों का उल्लंघन कर रही है। नतीजा फैक्ट्रियों की चिमनी से लगातार जहरीला धुंआ निकलता जा रह है। धुएं के कारण आसपास के क्षेत्र में घरों में रहने वाले पांच हजार से अधिक परिवारों को संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। धुएं के कारण आमजन का सांस लेना भी दूभर होता जा रहा है। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग व बच्चों को हो रही है। कहा कि क्षेत्रवासी पिछले कई वर्षों से फैक्ट्रियों को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग उठा रहे हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जनता के हित को देखते हुए जल्द से जल्द इस ओर कार्रवाई की जानी अति आवश्यक है। इस मौके पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत, महेंद्र राणा, अंकित नेगी, जसवीर रावत, अंकुश घिल्डियाल, अंकित सिंह, शैर्य बिष्ट आदि मौजूद रहे।