मालन नदी के वैकल्पिक मार्ग पर आवाजाही शुरू, फैक्ट्री संचालकों ने ली राहत की सांस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मालन नदी में ह्यूमपाइप पाइप डालकर बनाए गए वैकल्पिक मार्ग पर आवाजही शुरू हो गई है। वैकल्पिक मार्ग खुलने के बाद सिडकुल स्थिति फैक्ट्री संचालकों ने रात की सांस ली। फैक्ट्रियों के लिए इसी मार्ग से सामान लेकर भारी वाहन जा रहे हैं।
मालन पुल टूटने के बाद से जहां हल्के वाहनों के लिए मवाकोट और कण्वाश्रम होते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, जबकि भारी वाहनों के लिए तल्ला मोटाढांक से हल्दूखाता के लिए 300 मीटर ह्यूमपाइप कॉजवे समेत करीब दो किमी कंडी मार्ग का नए सिरे से निर्माण किया जा रहा है। मगर बारिश के कारण यहां बार-बार वाहनों की आवाजाही ठप हो रही है। सिडकुल निर्माता संघ के महासचिव विवेक चौहान, उद्यमी सुरेश ठाकुर, रमेश पटवाल ने कहा कि कॉजवे बार-बार बंद हो रहा है, जबकि वैकल्पिक सड़क का निर्माण धीमी गति से हो रहा है। ऐसे में उद्योग जगत के साथ ही भाबर के लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। जगदंबा प्रसाद उनियाल, पुष्कर सिंह राणा, दिनेश गौड़, अशोक कुमार गौड़, उदय सिंह, ईश्वरी सिंह ने दो किमी. कंडी मार्ग को पक्का बनाने की मांग की। वहीं लोनिवि दुगड्डा के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह का कहना है कि कंडी मार्ग पर कॉजवे से आवाजाही शुरू करा दी गई है।