उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें फैक्ट्री संचालक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में फैक्ट्री संचालकों को स्टील व अन्य उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान फैक्ट्री संचालकों को कई महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी भी दी गई।
नजीबाबाद रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में कार्यशाला का आयोजन किया गया। बीआईएस के वरिष्ठ निदेशक सुधीर विश्नोई ने कहा कि उत्पादों की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। उन्होंने भाबर स्थित जशोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र के फैक्ट्री संचालकों को स्टील की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की अपील की। कहा कि उपभोक्ताओं तक बेहतर उत्पाद पहुंचे इसके लिए गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यशाला में उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से दिए जाने वाले लाइसेंस के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कहा कि गुणवत्ता को नजर अंदाज करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है। इस मौके पर वैज्ञानिक सी. नीलम सिंह, मोहित, प्रभात, सरिता त्रिपाठी, गौरव जोशी आदि मौजूद रहे।