श्रमिकों का मेहनताना नहीं देने वाला फैक्ट्री स्वामी गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कई माह तक फैक्ट्री में कार्य करवाने के बाद श्रमिकों का मेहनताना न देने वाले फैक्ट्री मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में कुछ दिन पूर्व श्रमिकों ने कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि वह जशोधरपुर कोटद्वार में स्थित हिमगिरी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में कार्य करते थे। लेकिन, फैक्ट्री स्वामी ने उन्हें कई वर्षों मेहनताना नहीं दिया है। फैक्ट्री स्वामी पर श्रमिकों का करीब साल लाख 35 हजार रुपये बकाया है। मेहनताना मांगने पर श्रमिकों को डराया व धमकाया जाता था। जिससे श्रमिकों के समक्ष आर्थिक संकट भी खड़ा हो गया था। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी थी। मामले में फैक्ट्री स्वामी उत्तर प्रदेश गाजियाबाद थाना बजरिया निकट देवी मंदिर निवासी शान मलिक उर्फ शान ए आजम पुत्र बूंदु मलिक को उसके घर से गिरफ्तार कर कोटद्वार लाया गया।