3 जून तक चलेगा संकाय विकास कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जीबीपंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौडी के इलेक्ट्रॉनक्सि एवं संचार इंजीनियरिंग विभाग में बुधवार को उभरती प्रौद्योगिकी में उन्नति विषय पर संकाय विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संकाय विकास कार्यक्रम 3 जून तक चलेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. वीएन काला ने किया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डा. राजेश कुमार द्वारा संकाय विकास कार्यक्रम का महत्व बताया गया। इस डेवलपमेंट प्रोग्राम में इलेक्ट्रॉनिक विभाग के सभी फैकल्टी मौजूद रहे। फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, इलेक्ट्रॉनिक्स के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंट्रोल एंड ऑटोमेशन आईओटी, एनालॉग इलेक्ट्रॉनक्सि डिजाइन, एंबेडेड सिस्टम एंड सिगनल प्रोसेसिंग टॉपिक पर आधारित है। कार्यक्रम में आईआईटी, एनआईटी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, डीटीयू दिल्ली, इंडस्ट्री के टेक्निकल एक्सपर्ट भाग ले रहे है।