जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डू समथिंग सोसाइटी ने राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में वाणिज्य व कला संकाय खोलने की मांग की है। कहा कि इससे छात्राओं को पढ़ाई के लिए अन्य स्थानों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। बालिकाओं के हित को देखते हुए जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए।
सोसाइटी के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र कोठारी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय में क्षेत्र की सैकड़ों बालिकाएं शिक्षा ग्रहण करती हैं। कहा कि वर्तमान में स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्रों को लगभग 15 किलोमीटर दूर कोटद्वार जाना पड़ता है। खासकर बालिकाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिससे अधिकांश बालिकाएं उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित हो रही है। कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को साकार करने के लिए राजकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर वाणिज्य व कला विषय खोल दिए जाए। जिससे उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाली क्षेत्र की बालिकाओं को सुविधा मिल सके।