हरेला पर्व पर स्वीप टीम की पहल पर वृक्षारोपण और मतदाता जागरूकता अभियान का भी हुआ आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : हरेला पर्व के अवसर पर बुधवार को रुद्रप्रयाग जनपद में एक अनूठी पहल देखने को मिली। जनपद के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशानुसार जिले की स्वीप टीम द्वारा हरेला पर्व को मतदाता जागरूकता से जोड़ते हुए वृक्षारोपण और शपथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने उपस्थित युवाओं, ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि आगामी पंचायत और अन्य चुनावों में हम सभी अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कहा कि निष्पक्ष, सक्रिय और जागरूक मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र की नींव है।
कार्यक्रम का मुख्य आयोजन जवाड़ी स्थित रतनपुर में हुआ। यहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन द्वारा उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि जीवन, हरियाली और जागरूकता का प्रतीक है। इस पर्व पर प्रकृति के संरक्षण के साथ यदि हम लोकतंत्र के संरक्षण का भी संकल्प लें, तो यह समाज और राष्ट्र के लिए एक दोहरी उपलब्धि होगी। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें बड़ी संख्या में प्रथम बार वोटर बन रहे युवाओं ने हिस्सा लिया। युवाओं को न केवल वृक्षारोपण में भागीदारी का अवसर मिला, बल्कि उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझते हुए अपने मताधिकार के प्रति प्रतिबद्धता भी जताई। इस अवसर पर वृक्षारोपण करते हुए विद्यार्थियों ने एक वोट, एक जिम्मेदारी, हरेला हरियाली का नहीं, बदलाव का भी त्योहार जैसे नारों के माध्यम से जन-जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, डिप्टी डायरेक्टर जलागम आर.पी. सिंह, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग नीलम गुलाटी, उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग याक्षी अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।