ठेकेदारों पर मेला प्रशासन का एक करोड़ से अधिक बकाया
चम्पावत। चम्पावत से 18 सदस्यीय युवाओं के दल को टिहरी के लिए रवाना किया गया। दल को जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। दल को 14 दिन का कैनोइंग का बेसिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। चम्पावत में रविवार को युवाओं को टिहरी के लिए रवाना किया गया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि टिहरी में सोमवार से 14 दिनी कैनोइंग प्रशिक्षण शुरू होगा। उन्होंने बताया कि चम्पावत का दल टिहरी स्थित वाटर स्पोर्ट्स एवं एडवेंचर इंस्टीट्यूट आईटीबीपी अकादमी में कैनोइंग का बेसिक प्रशिक्षण लेगा। दल में शामिल युवाओं को बाद में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना से साहसिक उपकरण राफ्ट, नाव, कायाक आदि खरीदे जाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। साथ ही पर्यटन विभाग लाइसेंस दिलाने में भी मदद करेगा। उन्होंने बताया कि डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशन में शुरू होने वाले प्रशिक्षण दल में पंचेश्वर क्षेत्र के 13, श्यामलाताल के तीन और चम्पावत के दो युवा शामिल हैं। अगले चरण में रामेश्वर, टनकपुर और चूका क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण के लिए आईटीबीपी की अकादमी में भेजा जाएगा।