लोहाथल स्थित बासुकीनाग मंदिर में लगा मेला
पिथौरागढ़। लोहाथल स्थित बासुकीनाग मंदिर में मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान मेले में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। दिन भर मंदिर परिसर में भक्त दर्शनों के लिए पहुंचते रहे। मंगलवार को यहां क्षेत्र की महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर मेले का शुभारंभ किया। मंदिर में क्षेत्र के कई गांवों से भारी संख्या में श्रद्घालु पहुंचते रहे। इस दौरान भारी भीड़ मंदिर परिसर में लगी रही। लोगों ने तड़के भगवान को प्रशन्न करने के लिए पूजा अर्चना की। इसके बाद महिलाओं ने परंपरागत तरीके से कलश यात्रा निकाली। जिसने पूरे क्षेत्र की परिक्रमा की। बाद में यात्रा मंदिर परिसर तक पहुंची। इस मौके पर मंदिर के पुजारी गणेश चंद्र, भैरव दत्त, धीरज जोशी, ललित जोशी,चंद्र शेखर, ईश्वर चंद्र, गौरी शंकर, प्रकाश चंद्र व ग्राम प्रधान दिनेश चंद्र जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे। मंदिर में लगी दुकानों में दिन भर लोग खरीदारी करते रहे। कोरोना काल के बाद पहली बार यहां लगे मेले में लोगों की भीड़ उमड़ी। दिन भर मेले को लेकर लोगों में उत्साह रहा। सुरक्षा को लेकर भी यहां काफी प्रबंध किए गए हैं।