भव्य होगा राजा जगत देव स्मृति पर आयोजित मेला
रुद्रपुर। बुक्सा जनजाति के आराध्य श्रद्धेय राजा जगत देव जी की स्मृति में मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा। एसटी मोर्चा के प्रदेश मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि मेले में उधम सिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार के साथ ही पूरे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में रहने वाले बुक्सा समाज के लोग पहुंचेंगे। सोमवार को नगरपंचायत सभागार गूलरभोज में श्रद्धेय राजा जगत देव ट्रस्ट की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में राकेश सिंह ने बताया कि बुक्सा जनजाति के आराध्य श्रद्धेय राजा जगत देव जी की स्मृति में मेला 26 व 27 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। मेले का आयोजन डल बाबा परिषर में स्थापित श्रद्धेय राजा जगत देव के स्मारक स्थल में किया जाएगा। मेले से पूर्व 24 दिसंबर को बॉलीवाल टूनामेन्ट के अलावा युवाओं को नशे के विरूद्ध जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा। मेले में बुक्सा जनजाति के परिधान, बुक्सा जनजाति की सांस्कृतिक टोली, बुक्सा जनजाति के व्यंजन, वादय यंत्र के साथ ही बुक्सा जनजाति की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित विभिन्न वस्तुओं की दुकानें भी लगाई जाएंगी। यहां मंडी समिती के पूर्व उपाध्यक्ष लाखन सिंह, पूर्व प्रधान कन्हैया सिंह, संजीव भटेजा, श्याम सिंह, सोमल सिंह, अरुण सिंह, प्रदीप सिंह, हरिद्वारी, बिशन, धीरज, राजू, जयपाल, जगदीश, भूपेंद्र, धर्म सिंह आदि मौजूद रहे।