तीन नवम्बर रहेगी बलोड़ी देवलेश्वर महादेव मंदिर में मेले की धूम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : तीन नवम्बर से सिद्धपीठ श्री देवलेश्वर महादेव मंदिर बलोड़ी में होने वाले बैकुंठ चतुर्दशी मेले को लेकर मंदिर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है। रविवार को समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार 3 से 7 नवंबर तक 5 दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेले का आयोजन किया जाएगा। 6 नवंबर को खड़ा दिया अनुष्ठान किया जाएगा। रविवार को मंदिर परिसर में आयोजित समिति की बैठक में सदस्यों ने मेले को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
मंदिर के मुख्य पुजारी सुधीर चंद्र बड़थ्वाल ने बताया कि समिति के अध्यक्ष केशर सिंह कठैत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेले को दिव्य और सुंदर बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। हर साल आयोजित होने वाले इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। मेले के तहत होने वाले खड़े दिए अनुष्ठान में भी बड़ी संख्या में निसंतान दंपंति अनुष्ठान में हिस्सा लेते है। बैठक में जगत किशोर बड़थ्वाल, नागेंद्र जगुराण सहित मंदिर समिति के सदस्य मौजूद रहे।