पिथौरागढ़। श्रावण मास के पहले सोमवार को सीमांत के मंदिरों में आस्था उमड़ पड़ी। सोमवार सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ जुटी रही। लोगों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इधर कई मंदिरों में सावन मास को देखते हुए श्रीमद्भागवत कथा का भी आयोजन शुरू हो गया है। नगर के पुरानी बाजार स्थित शिवमंदिर, घंटाकरण शिव मंदिर, नर्मदेश्वर महादेव, सेरादेवल, चटकेश्वर, कपिलेश्वर, थलकेदार, रामेश्वर, गोकर्णेश्वर, ध्वज, थलकेदार, लटेश्वर सहित विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं को पहुंचना सुबह से ही शरू हो गया।
इस दौरान भक्तों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना की और शिव के जयकारे लगाते हुए शिव मूर्ति व शिवलिंग का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया। दिनभर श्रद्धालुओं का आवाजाही से मंदिरों से चहल-पहल रही। इधर बेरीनाग, थल, गंगोलीहाट, धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट, झूलाघाट सहित अन्य इलाकों में शिवालय भगवान शिव के जयकारों से गूंजते रहे।