मां कालरात्रि की पूजा को मंदिरों में उमड़ी आस्था
अल्मोड़ा। जिलेभर में मंगलवार को नवरात्र के सातवें दिन घर-घर में मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गई। मंदिरों में पहुंचकर भक्तों ने पूर्ण विधि विधान से माता की पूजा की। मंदिरों में माता के भजनों की गूंज रही। मंदिरों में पहुंचे श्रद्घालुओं ने परिक्रमा कर मनौती मांगी। अल्मोड़ा नगर के नंदा देवी, खत्याड़ी, डोलीडाना, नंदादेवी, पातालदेवी, जाखनदेवी आदि मंदिरों में सुबह से दर्शन को भक्तों की कतार देखी गई। पंडित प्रमोद लोहनी ने बताया कि मां कालरात्रि की पूजा करने से मन का हर प्रकार भय नष्ट हो जाता है। देर शाम तक घरों और मंदिरों में भजन कीर्तन का दौर जारी रहा। इधर, अल्मोड़ा के घनेली जोशियाणा गांव में भागवत कथा महापुराण जारी है। मंगलवार को सातवें दिन कथावाचक पंडित सौरभ ष्ण शास्त्री ने भागवत कथा श्रवण के लाभ, ष्ण का रुकमणि से विवाह, सुदामा चरित्र, ष्ण स्वधाम गमन और परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाई। कथा का आज यानी बुधवार को हवन और भंडारे के साथ पारायण होगा। इस मौके पर आचार्य चंद्रशेखर तिवारी, योगेश, आदर्श शर्मा, हिमांशु नौटियाल, रामष्ण, जनार्दन कुकरेती, रमेश जोशी, प्रमोद जोशी, पूरन जोशी आदि मौजूद रहे।