नैनीताल में टैक्सी हड़ताल से पर्यटकों की फजीहत
नैनीताल। नैनीताल में टैक्सी चालकों के खिलाफ पुलिस की ओर से की जा रही चालानी कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को चालक-संचालकों ने प्रदर्शन किया। यही नहीं, नैनीताल में टैक्सी को लेकर पूर्ण हड़ताल की गई। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी फजीहत का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद प्रशासन से वार्ता के बाद हड़ताल वापस ले ली गई। टूर एंड टैक्सी ट्रैवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज जोशी ने कहा कि 2017 में हाईकोर्ट ने नैनीताल शहर के भीतर विशेष नंबर के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया था। कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि 2017 के बाद खरीदे गए वाहनों के लिए यह नियम लागू रहेगा, लेकिन आरटीओ कार्यालय की ओर से 2017 के पूर्व के वाहनों को भी इस श्रेणी में डाल दिया गया। इस दौरान बीते कई दिनों से नैनीताल में टैक्सी चालकों व संचालकों के खिलाफ गलत चालानी कार्रवाई की जा रही है। इससे सामान्य चालकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। इस दौरान नैनीताल से हल्द्वानी, भवाली, कालाढूंगी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। इससे लोगों के साथ ही पर्यटकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद टैक्सी संचालकों का एक शिष्टमंडल संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन से मिला। जिला प्रशासन की ओर से लिखित में दिए गए आश्वासन के बाद टैक्सी संचालन सुचारू किया गया। प्रदर्शन करने वालों में दीपक मटियानी, पंकज तिवारी, दीवान बिष्ट, ललित जोशी, गोविंद सिंह, महफूज सिद्दीकी, शाकिर खान, राकेश कुमार, इकबाल आदि शामिल रहे।