फर्जी तरीके से युवक को बेचा प्लाट, मुकदमा दर्ज

Spread the love

 

रुद्रपुर। एक युवक के साथ प्लाट बेचने के मामले में धोखाधड़ी की गयी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एलाइंस किंगस्टन काशीपुर रोड निवासी चरण सादवानी ने अदालत को बताया कि जुलाई 2013 में रामेश्वरपुर किच्छा निवासी राजेंद्र कुमार, आदर्श कालोनी रुद्रपुर और हाल नवाबी रोड हल्द्वानी निवासी नरेश कुमार जुनेजा ने उसे बताया कि पाम ग्रीन के नाम से ग्राम कोलडा में कलोनी काटी गई है। वे लोग उन्हें सिंह कालोनी रुद्रपुर निवासी भीमरतन राहुल के पास ले गये और प्रस्तावित कलोनी का नक्शा दिखाया। उन्होने 4़19 लाख में प्लाट खरीदकर मकान बनवाया, जिस पर उनके नाम से बिजली कनेक्शन भी है। 14 सितंबर 2021 को पता चला कि उनके इस मकान के नाम पर नरेश कुमार जुनेजा ने हल्द्वानी के केनरा बैंक से तत्कालीन प्रबन्धक, फील्ड अफिसर एवं पैनल अधिवक्ता से सांठ-गांठ कर लोन लिया था। लोन नहीं चुकाने पर क्षेत्रीय प्रबंधक केनरा बैंक नीलामी कर रहा है। बताया कि बाद में पता चला कि उक्त प्लाट भीमरतन राहुल ने जालसाजी करते राजेंद्र चंद्र को दो सितंबर 2013 तथा राजेंद्र चंद्र ने 19 सितंबर 2013 को नरेश कुमार जुनेजा को विक्रय कर दिया था। आरोप लगाया कि कलोनाइजर भीम रतन राहुल, राजेंद्र चन्द्र, नरेश कुमार जुनेजा, तत्कालीन बैंक के शाखा प्रबंधक और फील्ड आफिसर और बैंक के वकील ने धोखाधड़ी कर उसके प्लाट को बार बार बेचा और उसके दस्तावेज बनाए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *