कुंभ में हुई फर्जी कोविड टेस्टिंग: जोत सिंह
नई टिहरी। धनोल्टी विधानसभा के थत्यूड़ भ्रमण पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने थत्यूड़ में पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की मिलीभगत के कारण हरिद्वार कुंभ मेले में फर्जी कोविड टेस्टिंग हुई है। जबकि उक्त कंपनी पहले से काली सूची में शामिल थी। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कुंभ मेले में फर्जी टेस्टिंग के दौरान पॉजिटिव लोगों को नेगेटिव दिखाकर देश और प्रदेश में संक्रमण का स्तर तेजी से फैला, जिससे हजारों लोगों की जानें चली गई। हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद फर्जी टेस्टिंग घोटाले तथा देश में कोरोना संक्रमण फैलने के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। कहा सरकार को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। तथा मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। वैसे भी जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 151 बी के अनुसार वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत विधायक का चुनाव लड़ ही नहीं पाएंगे। और छह माह की अवधि के बाद वह सीएम नहीं रह पाएंगे, दस सितंबर से पहले उन्हें अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।