पूर्व क्षेत्र पंचायत के नाम से बनाई फर्जी ई-मेल, पुलिस से की शिकायत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिले के एक पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के नाम का दुरुपपयोग कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने जिला प्रशासन से ई-मेल के माध्यम से दो शिकायतें की हैं। जिस पर पूर्व क्षेपं सदस्य ने सीओ सदर को तहरीर सौंप नाम का दुरुपयोग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिले के विकासखंड कोट के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रवीण बुटोला के नाम से जिलाधिकारी को ई-मेल के माध्यम से दो शिकायतें की गई हैं। जिनमें एक शिकायत में सर्किट हाउस स्थित एक निजी होटल में कोविड कफ्र्यू के दौरान शराब बेचे जाने और दूसरी शिकायत में पालिका प्रशासन द्वारा किसी व्यक्ति पर लाखों की वसूली की आरसी काटे जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत की गई है। मामले के संज्ञान में आते ही बृहस्पतिवार को पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रवीण बुटोला ने सीओ सदर को तहरीर सौंपी। इस मौके पर बुटोला ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जी-मेल पर मेरी फर्जी ई-मेल आईडी बनाई है। जिसके माध्यम से जिलाधिकारी को दो शिकायते की गई हैं। उन्होंने कहा कि मेरी ओर से इस तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है। बुटोला ने कहा कि फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर शिकायत भेजने वाले व्यक्ति के खिलाफ जल्द कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाय। वहीं सीओ सदर पीएल टम्टा ने नाम कर दुरुपयोग कर जिला प्रशासन से शिकायत किए जाने की तहरीर मिली है। मामले में जल्द ही आईटी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।