इंटरनेट पर बनाई फर्जी आईडी, मुकदमा दर्ज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार निवासी एक युवती ने उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी निवासी एक युवक पर सोशल मीडिया में उसे बदनाम करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में युवती ने बताया कि उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर उसके नाम पर फर्जी आईडी बनाई हुई है। प्रोफाइल पर उसकी फोटो लगाकर युवक आईडी में अश्लील तस्वीरें डाल रहा है। जिससे उसका मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। कहा कि पूर्व में चेतावनी के बाद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।