जाली एलएलबी 3 की बाक्स आफिस पर शानदार शुरुआत, अनुराग कश्यप की निशांची का बुरा हाल

Spread the love

बीते 19 सितंबर को सिनेमाघरों में 2 चर्चित फिल्में आईं। एक अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जाली एलएलबी 3 और दूसरी अनुराग कश्यप की फिल्म निशांची। दर्शकों और समीक्षकों ने जहां अक्षय की फिल्म को पूरे नंबरों से पास किया, वहीं अनुराग वाली फिल्म में कई कमियां निकालीं। बहरहाल, अब इन दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं। जाली एलएलबी 3 और निशांची के खाते में कितने-कितने पैसे आए, आइए जानते हैं।
सैकनलिक के मुताबिक अक्षय और अरशद की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 12.50 करोड़ का कारोबार किया है। जाली एलएलबी 3 की शुरुआत अच्छी हुई है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर साल 2025 की एक या दो नहीं, बल्कि कई फिल्मों को धूल चटा दी है। इसमें ब्लाकबस्टर महावतार नरसिम्हा से लेकर मिराई, केसरी- चैप्टर 2, जाट, सितारे जमीन पर और भूल चूक माफ जैसी कई फिल्में शामिल हैं।
जाली एलएलबी में अरशद मुख्य भूमिका में थे, जबकि जाली एलएलबी 2 में अक्षय मुख्य भूमिका में थे। फ्रेंचाइज के तीसरे भाग में दोनों जाली और सौरभ शुक्ला अपनी-अपनी यादगार भूमिका में हैं। उधर हुमा कुरैशी और अमृता राव ने भी पिछली फिल्मों के अपने किरदारों को दोहराया है। सोशल मीडिया पर सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की खूब तारीफ हो रही है, जिसका असर लोगों की जुबानी भी देखने को मिल रहा है।
बात करें अनुराग कश्यप की नई फिल्म निशांची की तो बाक्स आफिस पर इसका वो रंग नहीं दिखा।। इस गैंगस्टर ड्रामा से बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे ने अपनी पहली फिल्म की शुरुआत की, जिसमें वो जुड़वां भाइयों बबलू और डबलू का किरदार निभा रहे हैं। इसमें वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा भी हैं। फिल्म पहले दिन महज 25 लाख रुपये बटोर पाई है। इसकी कमाई ने निर्माता-निर्देशक को भी हैरान कर दिया है।
उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी फिल्म अजेय द अनटोल्ड स्टोरी आफ अ योगी भी 19 सितंबर को रिलीज हुई। इसमें परेश रावल और अनंत जोशी के साथ भोजपुरी अभिनेता निरहुआ भी दिखे हैं। इसने तो पहले दिन निशांची से भी कम कारोबार किया है। फिल्म बस 20 लाख रुपये ही कमा पाई है। इसका निर्देशन महारानी वाले रवींद्र गौतम ने किया है। पहले ये फिल्म 1 अगस्त् के रिलीज होने वाली थी।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *